BCCI Confirms No Immediate Plans to Expand WPL Teams खेल : डब्ल्यूपीएल टीमों की संख्या बढ़ाने की अभी कोई योजना नहीं : अरुण, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBCCI Confirms No Immediate Plans to Expand WPL Teams

खेल : डब्ल्यूपीएल टीमों की संख्या बढ़ाने की अभी कोई योजना नहीं : अरुण

बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की पांच टीमों की संख्या बढ़ाने की कोई योजना नहीं बनाई है। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि वर्तमान में उनका ध्यान लीग को मजबूत करने पर है। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 March 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
खेल : डब्ल्यूपीएल टीमों की संख्या बढ़ाने की अभी कोई योजना नहीं : अरुण

नई दिल्ली, एजेंसी। बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि उसका महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की मौजूदा पांच टीमों की संख्या में बढ़ोतरी करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी डब्ल्यूपीएल समिति के भी प्रमुख हैं। बीसीसीआई की तीन सत्र के बाद डब्ल्यूपीएल की टीमों की संख्या बढ़ाने की योजना थी लेकिन फिलहाल उसका ध्यान इस लीग को और अधिक मजबूत करने पर है। आईपीएल के अध्यक्ष और डब्ल्यूपीएल समिति के सदस्य अरुण धूमल ने कहा, अभी फिलहाल हमारा ध्यान इस टूर्नामेंट को मजबूत करने पर है। इसमें कोई अतिरिक्त टीम जोड़ने से पहले हम इसे और अधिक मजबूत करना चाहते हैं। अभी इसमें कोई नई टीम जोड़ने की कोई तात्कालिक योजना नहीं है। अभी तक तीन सत्र में स्टेडियम में दर्शकों की बढ़ती संख्या को देखा जाए तो डब्ल्यूपीएल ने काफी प्रगति की है। प्रसारण से जुड़े सभी आंकड़े भी उत्साह जनक हैं। इसने विश्व भर में महिला क्रिकेट को नई दिशा दी है। इसलिए हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह टूर्नामेंट लगातार प्रगति करता रहेगा। यह केवल इस टूर्नामेंट के लिए ही नहीं बल्कि महिला क्रिकेट के लिए भी अच्छा संकेत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।