BSF Foils Arms and Drug Smuggling Attempt in West Bengal बीएसएफ ने नादिया में हथियारों, मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश नाकाम की, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBSF Foils Arms and Drug Smuggling Attempt in West Bengal

बीएसएफ ने नादिया में हथियारों, मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश नाकाम की

कोलकाता में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में बांग्लादेश में हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश को नाकाम किया। बीएसएफ ने 22 किलोग्राम गांजा और एक पिस्तौल जब्त की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 April 2025 04:30 AM
share Share
Follow Us on
बीएसएफ ने नादिया में हथियारों, मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश नाकाम की

कोलकाता, एजेंसी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पश्चिम बंगाल के नादिया से बांग्लादेश में हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया और एक आग्नेयास्त्र जब्त किया। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि बीएसएफ जवानों ने दिन में नदिया जिले में कैजुरी और होरंदीपुर सीमा चौकियों से 22 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया। बीएसएफ के एक बयान में कहा गया, सुबह करीब 5:55 बजे तुंगी चौकी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पांच-छह तस्करों की संदिग्ध गतिविधियां देखीं, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर बढ़ रहे थे। जब बीएसएफ कर्मियों ने उन्हें रुकने के लिए कहा तो वे भागने लगे। कर्मियों ने तस्करों का पीछा किया, लेकिन वे कम दृश्यता और क्षेत्र में जलभराव का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। बीएसएफ के एक बयान में कहा गया, ‘जवानों ने इसके बाद इलाके में गहन तलाश अभियान चलाया और तस्करों द्वारा गिराया गया प्लास्टिक का एक थैला बरामद किया। थैले के अंदर एक पिस्तौल मिली, जिसे जब्त कर लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।