Carlos Alcaraz Wins Monte Carlo Masters Defeats Lorenzo Musetti in Comeback Victory खेल : टेनिस - अल्काराज ने मुसेटी को हराकर पहला खिताब जीता, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCarlos Alcaraz Wins Monte Carlo Masters Defeats Lorenzo Musetti in Comeback Victory

खेल : टेनिस - अल्काराज ने मुसेटी को हराकर पहला खिताब जीता

स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस चैंपियनशिप में इटली के लोरेंजो मुसेटी को तीन सेट में मात देकर खिताब जीता। अल्काराज ने पहले सेट में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की और 3-6, 6-1,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 April 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
खेल : टेनिस - अल्काराज ने मुसेटी को हराकर पहला खिताब जीता

मोंटे कार्लो मास्टर्स : स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी ने पिछड़ने के बाद इटली के लोरेंजो को तीन सेट में शिकस्त दी, फ्रेंच ओपन से पहले विपक्षियों को सावधान भी किया अल्काराज ने मुसेटी को हराकर पहला खिताब जीता

04 ग्रैंड स्लैम खिताब भी हासिल कर चुके हैं 21 वर्षीय कार्लोस

07 साल पहले प्रो बने. अब तक 18 एकल खिताब जीत चुके

मोनाको, एजेंसी। स्पेन के कार्लोस अल्काराज मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस चैंपियनशिप में पहली बार चैंपियन बन गए हैं। दूसरे वरीय अल्काराज ने रविवार को खिताबी मुकाबले में इटली के लोरेंजो मुसेटी से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए उन पर 3-6, 6-1, 6-0 से शानदार जीत दर्ज की। पिछली बार 2022 में अल्काराज यहां पहले मैच में ही हारकर बाहर हो गए थे।

इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में स्पेन के 21 वर्षीय अल्काराज का यह पहला खिताब है। अल्काराज इस खिताबी जीत के बाद रैंकिंग में एक स्थान ऊपर चढ़कर अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हटाकर दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे।

छठा मास्टर्स खिताब : चार बार के ग्रैंड स्लैम विजेता के लिए कुल छठा मास्टर्स खिताब है। साथ ही पिछले साल विम्बलडन जीतने के बाद से यह उनका सबसे प्रतिष्ठित खिताब है। इस जीत से उन्होंने अगले महीने होने वाले फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम से पहले अपने विपक्षियों के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है।

उन्होंने जीत के बाद कहा, मैं पहली बार मोंटे कार्लो जीतकर बहुत खुश हूं।

पिछड़ने के बाद वापसी : 13वीं वरीयता प्राप्त इटली के 23 वर्षीय मुसेटी ने शानदार शुरुआत करते हुए आसानी से पहला सेट जीत लिया। उन्होंने दो बार अल्काराज की सर्विस तोड़ी। मुसेटी ने इससे पहले अपने पहले मास्टर्स 1000 फाइनल में पहुंचने से पूर्व दो शीर्ष 10 खिलाड़ियों स्टेफानोस सितसिपास और एलेक्स डि मिनॉर को उलटफेर का शिकार बनाया था। लेकिन यहां दिग्गज कार्लोस ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया।

एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए उन्होंने दूसरे सेट में मुसेटी से लगातार पांच गेम के साथ सेट जीतकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। अंत में तीसरे सेट में उन्होंने मुसेटी की तीनों सर्विस तोड़कर उनकी चुनौती पूरी तरह से ध्वस्त कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।