CBI Raids 60 Locations in 6000 Crore Mahadev App Scam Involving Former Chhattisgarh CM पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास सहित 60 स्थानों पर सीबीआई के छापे, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCBI Raids 60 Locations in 6000 Crore Mahadev App Scam Involving Former Chhattisgarh CM

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास सहित 60 स्थानों पर सीबीआई के छापे

नोट---भूपेश बघेल के आवास पर सीबीआई ने 14 घंटे तलाशी अभियान चलाया, लाइन को जोड़ते

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 March 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास सहित 60 स्थानों पर सीबीआई के छापे

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। सीबीआई ने कथित तौर पर छह हजार करोड़ रुपये के महादेव ऐप घोटाले के सिलसिले में बुधवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में 60 स्थानों पर छापेमारी की। सीबीआई के मुताबिक, छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में नेताओं और वरिष्ठ अधिकारियों के आवास पर छापेमारी की गई है। भूपेश बघेल के आवास पर सीबीआई ने 14 घंटे तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान अहम सुराग मिलने का दावा किया जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि दुर्ग जिले के भिलाई शहर में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के परिसरों और आईपीएस अधिकारियों आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव और आरिफ शेख सहित अन्य के परिसरों की तलाशी ली गई। सीबीआई ने कहा कि यह मामला महादेव ऐप के अवैध संचालन से संबंधित है। यह वर्तमान में दुबई में रह रहे रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर द्वारा संचालित एक ऑनलाइन सट्टेबाजी मंच है। जांच में पता चला कि प्रवर्तकों ने अपने अवैध सट्टेबाजी नेटवर्क के सुचारू और निर्बाध संचालन सुनिश्चित करने के लिए लोकसेवकों को प्रोटेक्शन मनी के रूप में कथित रूप से बड़ी रकम का भुगतान किया।

कई साक्ष्य जब्त किए

सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान डिजिटल साक्ष्य एवं दस्तावेज जब्त किए गए हैं। राज्य सरकार ने पिछले साल कथित महादेव ऐप घोटाले के संबंध में विभिन्न थानों में दर्ज 70 मामले और राज्य में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (ईओडब्ल्यू) में दर्ज एक मामला सीबीआई को सौंप दिया था। ईओडब्ल्यू द्वारा दर्ज प्राथमिकी में पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के साथ महादेव ऐप के प्रवर्तक रवि उप्पल, सौरभ चंद्राकर, शुभम सोनी और अनिल कुमार अग्रवाल तथा 14 अन्य को आरोपी बनाया गया था। मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी घोटाले का आरोप लगाया है। एजेंसी सूत्रों का दावा है कि उसकी जांच से छत्तीसगढ़ के कई शीर्ष नेताओं और नौकरशाहों की संलिप्तता का पता चला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।