वक्फ : मणिपुर कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी
इंफाल, एजेंसी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओकराम इबोबी सिंह ने रविवार को कहा कि पार्टी

इंफाल, एजेंसी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओकराम इबोबी सिंह ने रविवार को कहा कि पार्टी की मणिपुर इकाई विवादास्पद वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी।
तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके इबोबी सिंह ने दावा किया कि यह अधिनियम संविधान का घोर उल्लंघन है। उन्होंने कहा, हम इस अधिनियम का पूरी तरह से विरोध करते हैं। भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है, लेकिन मौजूदा एनडीए सरकार मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमला कर रही है। कांग्रेस की राज्य इकाई इस कानून से लड़ने की तैयारी कर रही है। एक टीम दिल्ली के लिए रवाना होगी और बुधवार तक इस अधिनियम को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत में याचिका दायर की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।