खेल : अब लखनऊ लेगा चेन्नई का इम्तिहान
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला होगा। चेन्नई ने लगातार पांच मैच हारे हैं और उनके बल्लेबाज रन बनाने में संघर्ष कर रहे हैं। लखनऊ ने लगातार जीत हासिल की है और उनकी टीम शानदार फॉर्म...

लखनऊ, हिन्दुस्तान ब्यूरो। पहली बार लगातार पांच मैच हार वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को सोमवार को इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत को छोड़कर पूरी टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। उसके ओपनर मार्श और पूरन पूरी तरह से रंग है। वहीं चेन्नई के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। अपने घर में पहली बार हार की हैट्रिक लगाने वाली चेन्नई को अगर जीत की राह पर लौटना है तो उसके बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर करना होगा। धौनी के कमान संभालने के बाद भी टीम की किस्मत नहीं बदली। अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की अनुपस्थिति ने टीम की वापसी की कोशिश को और भी मुश्किल बना दिया है। टीम में 'पावर-हिटर' की कमी भी चर्चा का विषय बन गई है। धौनी ने खुद स्वीकार किया है कि पावरप्ले में 60 रन बनाने का लक्ष्य भी उनके लिए बहुत महत्वाकांक्षी है।
ओपनर रचिन और कॉन्वे दो बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन उनसे पहली गेंद से ही जोरदार बल्लेबाजी की उम्मीद करना उनके खेलने की शैली के खिलाफ है। गायकवाड़ की जगह तीसरे नंबर पर आने वाले त्रिपाठी पर अच्छा प्रदर्शन करने का काफी दबाव होगा। टीम को अनुभवी ऑलराउंडर जडेजा से भी अच्छे प्रदर्शन की दरकार है। दुबे को 'पावर-हिटिंग' के मोर्चे पर अधिक समर्थन की जरूरत है। ऐसा करने के लिए सबसे बेहतर खुद धौनी हैं। लेकिन बल्लेबाजी क्रम में उनका लगातार बदलाव करना विश्व कप विजेता कप्तान के लिए मुश्किल काम हो गया है। वह पिछले मैच में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे।
वहीं, लखनऊ लगातार चौथी जीत की तलाश में होगी। टीम ने अच्छे अंतर से जीत दर्ज करने के बाद टूर्नामेंट में जरूरी निरंतरता हासिल की है। मुख्य तेज गेंदबाजों के चोटिल होने के कारण प्रतियोगिता की शुरुआत में उनकी गेंदबाजी सबसे कमजोर कड़ी थी। लेकिन शनिवार को गुजरात पर जीत हासिल करने में गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। आवेश, बिश्नोई और शार्दुल जैसे गेंदबाजों ने जिस तरह से गुजरात की शानदार शुरुआत के बाद लगाम कसी, यह देखना शानदार था। गेंदबाज पारी के अंत में रनों के प्रवाह को रोकने में सक्षम रहे। लखनऊ की पिच पारंपरिक रूप से धीमी है और बल्लेबाजी के लिए बेहतर रही है। पिच पूरन जैसे खिलाड़ियों के लिए अनुकूल है जो हमेशा की तरह ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। शीर्ष क्रम में मार्श की अनुपस्थिति में पिछले मैच में पंत ने मार्कराम के साथ पारी का आगाज किया। पंत ने शीर्ष क्रम में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन क्या मार्श की वापसी के बाद वह खुद को सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका देंगे? यह सवाल बना हुआ है।
:::कोटस :::
'मुझे अब भी लगता है कि हमारे पास सही खिलाड़ी हैं। हमारे खेलने के तरीके के बारे में बहुत चर्चा होती है। लेकिन हमारे पास जो खिलाड़ी हैं, हम उनसे बिल्कुल अलग तरीके से खेलने के लिए नहीं कहना चाहते। यह उनके लिए स्वाभाविक है।' -माइक हसी, बल्लेबाजी कोच, चेन्नई
-------------------
प्रसारण : शाम 7:30 बजे
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर
-----------------
आमने-सामने
कुल मैच : 5
लखनऊ जीता : 3
चेन्न्ई जीता : 1
बेनतीजा : 1
----------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।