कांग्रेस के आरोप सही साबित हुए: देवेंद्र यादव
नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव कहा कहना

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव कहा कहना है कि राजधानी में सीसीटीवी कैमरे लगाने में पूर्व आप मंत्री सत्येंद्र जैन पर कांग्रेस द्वारा लगाया गया भ्रष्टाचार का आरोप सही साबित हुआ है। दिल्ली कांग्रेस इस बात को शुरू से कह रही थी। दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने सीसीटीवी कैमरा लगाने में किए 571 करोड़ के प्रोजेक्ट में 7 करोड़ रिश्वत लेने के लिए सत्येन्द्र जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कांग्रेस के आरोप पर मोहर लगा दी है।
उन्होंने कहा कि 70 विधानसभाओं में 1.4 लाख सीसीटी कैमरा लगाने में देरी के लिए भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड पर लगाए गए 16 करोड़ के लिक्विडेटेड डैमेज को सत्येन्द्र जैन ने 7 करोड़ रिश्वत लेकर मनमाने ढंग से माफ कर दिया। सत्येन्द्र जैन ने न सिर्फ 16 करोड़ कम्पनी के माफ किए बल्कि 1.4 लाख सीसीटीवी लगाने का समझौता भी बीईएल से किया।
देवेंद्र यादव ने कहा कि एसीबी की एफआईआर से पहले ही भाजपा की नई सरकार अपने पहले विधानसभा सत्र में अगर सभी 14 लंबित सीएजी (कॉम्पट्रोलर और ऑडिटर जनरल) रिपोर्टों को पटल पर रख देती तो बहुत पहले ही करदाताओं के पैसे के इन सभी भ्रष्टाचार और दुर्व्यवहार दिल्ली की जनता के सामने उजागर हो जाता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।