दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने लोगों को आयुष्मान कार्ड बांटे
दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने जनकपुरी में आयुष्मान कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि यह योजना दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करेगी और 10 लाख रुपये की स्वास्थ्य...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र जनकपुरी में लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि यह योजना न केवल हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करेगी बल्कि दिल्ली को स्वास्थ्य के क्षेत्र में विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में निर्णायक भूमिका निभाएगी। मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत देशभर में केन्द्र सराकर 5 लाख रुपये की स्वास्थ्य सुरक्षा दे रही है। लेकिन दिल्ली सरकार भी इसमें 5 लाख रुपये का टॉप-अप कवर प्रदान कर रही है। इस तरह प्रत्येक लाभार्थी को कुल 10 लाख तक की स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि अब बीमारी आर्थिक बोझ नहीं बनेगी। दिल्ली के नागरिक बेझिझक और बिना किसी बाधा के अपना इलाज करा सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।