पिछली सरकार में शुरू हुई स्ट्रीट स्केपिंग योजना बंद होगी
लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश वर्मा ने उस योजना को पैसे की बर्बादी करार दिया

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने स्ट्रीट स्केपिंग योजना को बंद करने का फैसला लिया है। स्ट्रीट स्केपिंग योजना पिछली सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई थी, जिसका मकसद प्रमुख सड़कों को सौंदर्यीकरण के साथ सड़क किनारे लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराना था। लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश वर्मा ने इस परियोजना को पैसे की बर्बादी करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस समय ज़रूरत सड़कों के बुनियादी ढांचे को सुधारने की है, न कि कुछ छोटे हिस्सों को सजाने की। मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि जब राजधानी की अधिकांश सड़कें जर्जर हालत में हैं, तब केवल एक किलोमीटर सड़क को सुंदर बनाने के लिए एक करोड़ रुपये खर्च करना हास्यास्पद है। हमें विरासत में जो टूटी सड़कें मिली हैं, उसे लेकर हमने फैसला लिया है कि दो वर्ष में पूरी दिल्ली की सड़कों को मजबूत किया जाएगा, बजाय इसके कि एक बड़ी रकम खर्च करके सिर्फ कुछ हिस्सों को तथाकथित यूरोपीय शैली के सार्वजनिक स्थलों में बदला जाए। उन्होंने कहा कि हमने मौजूदा वित्तीय वर्ष में 600 किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत का लक्ष्य रखा है। पहले चरण में मानसून से पहले 250 किलोमीटर का काम पूरा किया जाएगा। दूसरा चरण मानसून के बाद शुरू होगा। हमारा उदेश्य सभी सड़कों की दीर्घकालिक मरम्मत सुनिश्चित करना है।
गौरतलब है कि नवंबर 2019 में पिछली आप सरकार ने लोक निर्माण विभाग के तहत आने वाले 100 मीटर चौड़ी सड़कों में से 540 किलोमीटर सड़कों को यूरोपीय मानकों के अनुसार डिजाइन डिज़ाइन करने की योजना बनाई थी। प्रारंभिक चरण में 16 सड़कों का चयन किया गया था, जिसमें सड़कों के चारों ओर हरित क्षेत्र का विकास, फुटपाथों पर टाइलिंग, खुले में बैठने, साइकिल ट्रैक, डिजाइनर एलईडी लाइटें, सार्वजनिक उपयोग केंद्र और पत्थर की कलाकृतियों का निर्माण शामिल था। इस पूरी परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 134 करोड़ रुपये थी। घोषणा के बाद 40 किलोमीटर की 16 सड़कों बीआरटी कॉरिडोर, अरबिंदो मार्ग, राजघाट के पास रिंग रोड, विकास मार्ग और लोधी रोड समेत कई प्रमुख सड़कों पर काम भी किया गया था।
भाजपा अपने वादे से मुकर रही : आप
स्ट्रीट स्केपिंग योजना बंद करने के फैसले पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए अपना वादा तोड़ने का आरोप लगाया है। आप का कहना है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा नेताओं ने वादा किया था कि आप सरकार की ओर से शुरू किए गए विकास कार्यों में कोई बाधा नहीं डाली जाएगी। भाजपा इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है कि आप सरकार ने दिल्ली की सड़कों को साफ और सुंदर बनाने के लिए एक परियोजना शुरू की है। वे जानबूझकर आप सरकार के कार्यों को नष्ट कर रहे हैं। हमारी भाजपा से अपील है कि उन्हें दिल्ली के विकास कार्यों में बाधा नहीं डालनी चाहिए। भाजपा चाहे तो परियोजना का नाम बदलकर अपने नेता के नाम पर रख ले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।