प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचने के आरोप में दो दबोचे
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचने के आरोप में चंदन चौधरी और दिलीप चौधरी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 168 ई-सिगरेट बरामद हुई हैं। आरोपियों ने बताया कि वे दो साल से इस...

नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की 168 ई-सिगरेट बरामद की हैं। आरोपियो में हरि नगर के जैतपुर निवासी चंदन चौधरी और दिलीप चौधरी शामिल है। क्राइम ब्रांच टीम को डिफेंस कॉलोनी इलाके में प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचने की सूचना मिली थी। टीम ने ए ब्लॉक मार्केट में स्टोर पर छापेमरी कर ई-सिगरेट समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दो साल से प्रतिबंधित ई-सिगरेटों का व्यापार कर रहे थे। दिल्ली और फरीदाबाद से सस्ती दर पर ई-सिगरेट खरीदते हैं। बरामद सिगरेटों की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।