Delhi Slum Fire Victims Still Awaiting Relief and Shelter After Tragedy फॉलोअप : पीड़ितों को अस्थाई टेंट, खाने व पानी पीने की व्यवस्था नहीं मिली, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Slum Fire Victims Still Awaiting Relief and Shelter After Tragedy

फॉलोअप : पीड़ितों को अस्थाई टेंट, खाने व पानी पीने की व्यवस्था नहीं मिली

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-17 में झुग्गियों में आग लगने से छह सौ से अधिक झुग्गियां जल गईं। लगभग चार हजार लोग बेघर हो गए हैं और उन्हें अस्थायी टेंट, खाने और पीने के पानी की व्यवस्था नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 April 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on
फॉलोअप : पीड़ितों को अस्थाई टेंट, खाने व पानी पीने की व्यवस्था नहीं मिली

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-17 के पास शाहबाद दौलतपुर गांव स्थित झुग्गियों में आगे की घटना के एक दिन बाद भी पीड़ितों के लिए अस्थायी टेंट, खाने और पीने के पानी की व्यवस्था नहीं हुई है। पीड़ितों ने कहा कि सोमवार को दिनभर विभागों से अस्थायी टेंट और रहने के इंतजामों को लेकर आस लगाए बैठे रहे, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। अब तक सिर्फ दावे ही किए गए। पीड़ित बादशाह ने बताया कि मेरे परिवार में साढ़े तीन साल की बच्ची सादिया की इस दुखद घटना में मौत हो गई। सोमवार को नजदीकी अस्पताल में पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने के लिए गए। इस घटना में छह सौ से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं। लगभग चार हजार लोग बेघर हो गए हैं। इनके लिए उचित खाने और पीने के पानी का लगातार व्यवस्था होनी चाहिए। भीषण गर्मी में हर पल गुजारना काफी मुश्किल हो रहा है। विभाग अस्थायी टेंट और शेल्टर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि सोमवार को लोगों ने हमें खाना प्रदान किया।

इस संबंध में स्थानीय जिला अधिकारी कार्यालय के प्रतिनिधियों ने कहा कि झुग्गी में रहने वाले पीड़ितों के लिए हर संभव मदद की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।