सीयूईटी में समान रैंक होने पर 12वीं के अंकों से होगा फैसला
दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक दाखिले के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीयूईटी परीक्षा के परिणाम के बाद डीयू कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम खोलेगा। अगर छात्रों के अंक समान होते हैं, तो 12वीं कक्षा के अंकों...

मिशन एडमिशन नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक दाखिले के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीयूईटी की प्रवेश परीक्षा का परिणाम आने के बाद डीयू कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम खोलेगा। डीयू ने स्पष्ट किया है कि सीयूईटी में दो छात्रों का समान रैंक होने पर 12वीं कक्षा के अंकों से दाखिले को लेकर फैसला होगा। डीयू ने इस बारे में अपने वेबिनार में भी जानकारी दी है।
डीयू के एक अधिकारी ने बताया कि यह देखा गया है कि प्रवेश परीक्षा के दौरान छात्रों के अंक समान हो जाते हैं। एक विषय में दाखिला के लिए कई बार छात्रों की संख्या काफी बढ़ जाती है। ऐसे टाई ब्रेकर के जरिए दाखिला का प्रावधान किया गया है।
यह है टाई ब्रेकर नियम
अगर दो या अधिक छात्रों के अंक बराबर होते हैं और सीट सीमित होती हैं तो इस नियम का इस्तेमाल किया जाता है। इसके तहत दो छात्रों के अंक समान हैं तो उनके 12वीं कक्षा के अंक देखे जाते हैं और उसको प्राथमिकता दी जाती है। इसके अलावा अगर अकादमिक अंक भी समान हैं तो उम्र के आधार पर चयन किया जा सकता है। जिनकी उम्र अधिक होती है, उन्हें प्राथमिकता दी जा सकती है। वर्तमान नियम के अनुसार, 12वीं कक्षा के सर्वश्रेष्ठ तीन विषयों में कुल प्राप्त अंकों का उच्च प्रतिशत प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी। 12वीं कक्षा के सर्वश्रेष्ठ चार विषयों में कुल प्राप्त अंकों का उच्च प्रतिशत प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।