जम्मू- कश्मीर और पाकिस्तान में भूकंप के झटके
- अफगानिस्तान रहा भूकंप का केंद्र श्रीनगर, एजेंसी। अफगानिस्तान, जम्मू- कश्मीर और पाकिस्तान में

- अफगानिस्तान रहा भूकंप का केंद्र श्रीनगर, एजेंसी। अफगानिस्तान, जम्मू- कश्मीर और पाकिस्तान में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। जम्मू- कश्मीर में भूकंप की तीव्रता 5.8 जबकि पाकिस्तान में 5.9 थी। कहीं कोई नुकसान नहीं हुआ है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भूकंप का केंद्र अफगानस्तिान था जहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 थी। इसी के झटके कश्मीर के कई हिस्सों में महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने एक्स पर पोस्ट में बताया कि अफगानस्तिान में भूकंप दोपहर करीब 12 बजकर 17 मिनट पर आया। इसका केंद्र 36.10 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 71.20 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सतह से 130 किलोमीटर की गहराई में था। पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर और रावलपिंडी समेत कई इलाकों में झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोगों में दहशत व्यापत हो गई और वे घरों से बाहर भागे।
.........
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।