ED Conducts Raids on TASMAC in Tamil Nadu Money Laundering Case तमिलनाडु विपणन निगम घोटाले में ईडी ने मारे छापे, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsED Conducts Raids on TASMAC in Tamil Nadu Money Laundering Case

तमिलनाडु विपणन निगम घोटाले में ईडी ने मारे छापे

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (टीएएसएमएसी) से जुड़े धनशोधन मामले में छापे मारे। लगभग 10 स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें निविदा प्रक्रियाओं में हेरफेरी और एक हजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
तमिलनाडु विपणन निगम घोटाले में ईडी ने मारे छापे

चेन्नई, एजेंसी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (टीएएसएमएसी) से जुड़े धनशोधन मामले में राज्य में शुक्रवार को फिर छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत टीएएसएमएसी अधिकारियों और एजेंट से जुड़े लगभग 10 स्थानों पर छापेमारी की गई। राज्य सरकार के एक निकाय के रूप में काम करने वाले टीएएसएमएसी का तमिलनाडु में शराब व्यापार पर एकाधिकार है। ईडी ने इस मामले में मार्च में पहली बार छापेमारी की थी। ईडी ने तब कहा था कि टीएएसएमएसी के संचालन में कथित अनियमितताएं पाई गई थीं, जिनमें निविदा प्रक्रियाओं में हेरफेरी और डिस्टिलरी कंपनी के माध्यम से एक हजार करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया जिसका कोई लेखा जोखा नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।