महादेव बैटिंग घोटाले में पूर्व सीएम पर भी एफआईआर
महादेव बैटिंग एप घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कथित लाभार्थी होने की बात सामने आई है। सीबीआई ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है और उन्हें आरोपियों की सूची में शामिल किया गया है। बघेल ने इन...

नई दिल्ली, एजेंसी महादेव बैटिंग एप घोटाले में ईडी की रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भी कथित लाभार्थी होने की बात सामने आई है। इस मामले में सीबीआई ने उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया है।
अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री बघेल घोटाले के लाभार्थियों में से एक थे। प्रवर्तन निदेशालय की रिपोर्ट व मंगलवार को सार्वजनिक की गई सीबीआई की एफआईआर से खुलासा हुआ है कि सीबीआई ने 18 दिसंबर को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था और उन्हें 19 लोगों की सूची में आरोपी नंबर 6 बनाया गया है।
इस मामले में 26 मार्च को उनके आवास पर पुलिस द्वारा तलाशी भी ली गई। ईडी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एप के प्रमोटर्स ने बघेल का नाम बेटिंग धनराशि के लाभार्थी के रूप में लिया है।
वहीं, बघेल ने इन आरोपों को खारिज करते हुए सीबीआई की कार्यवाही को राजनीति से प्रेरित बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।