खेल : फीफा ने पीएफएफ पर लगा प्रतिबंध हटाया
फीफा ने पीएफएफ पर लगा प्रतिबंध हटाया लाहौर। विश्व फुटबॉल की नियामक इकाई फीफा

फीफा ने पीएफएफ पर लगा प्रतिबंध हटाया लाहौर। विश्व फुटबॉल की नियामक इकाई फीफा ने पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ (पीएफएफ) पर लगाया गया प्रतिबंध हटा लिया है क्योंकि पाकिस्तान ने खेल के सुचारु संचालन के लिए अपने संविधान में जरूरी बदलाव कर लिए हैं। फीफा ने पीएफएफ पर 5 फरवरी को प्रतिबंध लगाया था क्योंकि कांग्रेस सदस्य संविधान में जरूरी बदलाव नहीं कर सके थे। पीएफएफ कांग्रेस के सदस्यों ने गुरुवार को जरूरी संशोधन लागू करने पर सहमति जताई। प्रतिबंध हटने के बाद अब पाकिस्तान 2027 एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर में भाग ले सकेगा जिसमें टीम को ग्रुप ई के पहले मैच में 25 मार्च को सीरिया से खेलना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।