खेल : ‘फुटबॉल के विकास में अधिक टूर्नामेंटों की अहम भूमिका
‘फुटबॉल के विकास में अधिक टूर्नामेंटों की अहम भूमिका कुआलालंपुर। फीफा (फुटबॉल का वैश्विक

‘फुटबॉल के विकास में अधिक टूर्नामेंटों की अहम भूमिका कुआलालंपुर। फीफा (फुटबॉल का वैश्विक संचालक ) अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने दुनिया भर में फुटबॉल के विकास में विस्तारित टूर्नामेंटों के प्रभाव की प्रशंसा की है। शनिवार को एशियाई फुटबॉल परिसंघ कांग्रेस को वीडियो संदेश में फीफा प्रमुख ने कहा, अलग-अलग महाद्वीपों की टीमों के खिलाफ खेलने का मौका ज्यादा नहीं मिलता है। हम लंबे समय से इस तरह का बदलाव करना चाहते थे। इस वर्ष जून-जुलाई में अमेरिका में होने वाले क्लब विश्व कप के बारे में उन्होंने कहा, 1930 के बाद से अब तक हुए सभी विश्व कप में जितने खिलाड़ी शामिल हुए हैं, उससे ज्यादा इस टूर्नामेंट में अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह फुटबॉल को वास्तव में वैश्विक बनाने की हमारी इच्छा का एक और सबूत है। क्लब विश्व कप में 32 टीमें भाग लेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।