गुजरात में निर्माणाधीन साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन पर आग लगी
गुजरात के अहमदाबाद में निर्माणाधीन साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन पर शनिवार को आग लग गई। सुबह करीब साढ़े छह बजे लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल विभाग ने 13 गाड़ियों के साथ आग पर काबू पाया। आग का कारण...

अहमदाबाद, एजेंसी। गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार को निर्माणाधीन साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन पर आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि सुबह करीब साढ़े छह बजे लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल की 13 गाड़ियां भेजी गईं और आग पर काबू पा लिया गया।
परियोजना के लिए जिम्मेदार एजेंसी नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, निर्माण स्थल के एक हिस्से की छत की शटरिंग में आग लगने की सूचना मिली थी। अस्थायी शटरिंग कार्य के दौरान वेल्डिंग के समय निकली चिंगारी को आग का संभावित कारण माना जा रहा है।
यह स्टेशन 508 किलोमीटर लंबी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का हिस्सा है। इस परियोजना का 352 किलोमीटर हिस्सा गुजरात जबकि 156 किलोमीटर भाग महाराष्ट्र में पड़ता है। परियोजना के तहत मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद/नडियाद, अहमदाबाद और साबरमती में कुल 12 स्टेशनों की योजना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।