Hatchling Turtles Begin Their Journey to the Sea in Odisha शिशु कछुओं ने शुरू की समुद्र की ओर यात्रा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsHatchling Turtles Begin Their Journey to the Sea in Odisha

शिशु कछुओं ने शुरू की समुद्र की ओर यात्रा

- ओडिशा में अंडों से कछुओं के बच्चों का बाहर आना शुरू बरहमपुर, एजेंसी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 April 2025 06:39 PM
share Share
Follow Us on
शिशु कछुओं ने शुरू की समुद्र की ओर यात्रा

- ओडिशा में अंडों से कछुओं के बच्चों का बाहर आना शुरू बरहमपुर, एजेंसी

ओडिशा के गंजम जिले में कछुओं के लाखों अंडों से बच्चों का बाहर निकलना शुरू हो गया है। शिशु कछुओं ने रूशीकुल्या नदी के मुहाने से अब समुद्र की ओर अपनी यात्रा भी शुरू कर दी है।

सहायक वन संरक्षक व खल्लकोट वन रेंज प्रभारी दिव्या शंकर बेहरा ने बताया कि सामूहिक रूप से अंडों से बच्चों के निकलने की प्रक्रिया गुरुवार को शुरू हो गई जिसके आगामी चार से पांच दिन जारी रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस बार ओडिशा के तट पर ऑलिव रिडले प्रजाति के कछुओं ने रिकार्ड संख्या में अंडे दिए थे।

बेहरा के अनुसार पहले चरण में फरवरी में 6.98 लाख अंडे दिए गए जबकि दूसरे चरण के तहत मार्च में भी कछुओं ने 2.05 लाख अंडे दिए थे। अब इन अंडों से बच्चों के बाहर निकलने का सिलसिला शुरू हो गया है और हजारों की संख्या में शिशु कछुए अंडों से निकलकर अब समुद्र की ओर बढ़ रहे हैं।

इन नन्हें कछुओं की सुरक्षित वापसी के लिए वन विभाग ने इलाके में बाड़ लगाकर घेराबंदी की है जिससे ये किसी जानवर का शिकार न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।