हीरो मोटोकॉर्प ने चार संयंत्रों में उत्पादन रोका
हीरो मोटोकॉर्प ने 17 से 19 अप्रैल 2025 तक अपने चार संयंत्रों में उत्पादन रोकने की घोषणा की है। कंपनी इस दौरान रखरखाव गतिविधियों का संचालन करेगी। धारूहेड़ा, गुरुग्राम, हरिद्वार और नीमराणा में उत्पादन...

नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने अल्पकालिक आपूर्ति संरेखण के लिए 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक अपने चार संयंत्रों में उत्पादन रोकने की बृहस्पतिवार को जानकारी दी। कंपनी इस अवधि में सुविधाओं में रखरखाव गतिविधियों को भी अंजाम देगी। कंपनी ने कहा, हमारे चार विनिर्माण संयंत्रों धारूहेड़ा, गुरुग्राम, हरिद्वार और नीमराणा में उत्पादन 17 से 19 अप्रैल 2025 तक अस्थायी रूप से रोक दिया जाएगा, क्योंकि हम अल्पकालिक आपूर्ति संरेखण पर काम कर रहे हैं। इस दौरान हमारे तिरुपति और हलोल संयंत्र चालू रहेंगे। इसमें कहा गया, इस दौरान परिचालन को और मजबूत करने के लिए रखरखाव और सुविधा संवर्द्धन की दिशा में काम किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।