भारत-इटली लचीली मूल्य श्रृंखला बनाने पर सहमत
भारत और इटली ने अपने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और इटली के उप-प्रधानमंत्री एंटोनियो तजानी के बीच दिल्ली में चर्चा हुई। दोनों...

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत और इटली ने द्विपक्षीय व्यापार व निवेश संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया है। शुक्रवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और इटली के उप-प्रधानमंत्री एंटोनियो तजानी के बीच दिल्ली में व्यापार के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही, आपसी भागीदारी को आगे बढ़ाने के लिए नए रास्ते तलाशे जाने पर भी सहमत हुए। दोनों नेताओं ने भारत की गतिशील और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था की प्रासंगिकता को स्वीकार किया। भविष्य में विकास के लिए व्यापार संबंधों में विविधता लाने और आर्थिक संबंधों को विस्तृत करने पर बल दिया। बैठक में यूरोपीय संघ-भारत मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की प्रगति पर भी चर्चा हुई। मौजूदा टैरिफ संकट के बीच भरते जोखिमों के खिलाफ व्यापार को स्थिरता प्रदान करने के लिए लचीली मूल्य श्रृंखलाओं का निर्माण करने पर भी सहमति बनी। दोनों पक्षों ने इस बात पर सहमति व्यक्त कि आर्थिक सहयोग के लिए संयुक्त आयोग की अगली बैठक इटली में आयोजित की होगी। इस बैठक में द्विपक्षीय व्यापार को आगे बढ़ाने, बाजार पहुंच बढ़ाने और निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए एक उच्च स्तरीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होगा। ध्यान रहे कि भारत-इटली का सालना व्यापार वर्ष 2023-2024 में करीब 15 बिलियन अमेरिकी डॉलर का था, जिसके भविष्य में तेजी से बढ़ने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।