डीपी-1:: पहलगाम:: आंतक के अंत की उठी आवाज
फ्लैग: पहलगाम हमले के अगले दिन सरकार और सुरक्षा एजेंसियों में गहमा- गहमी का माहौल

दिनभर गहमा-गहमी का माहौल - सऊदी अरब से लौटेते ही प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट पर ली बैठक
- गृहमंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में मृतकों को श्रद्धांजलि दी
- गृहमंत्री हेलीकॉप्टर से बैसरन पहुंचे, घटनास्थल का मुआयना किया
- दोपहर में गृह मंत्री अमित शाह सीसीएस बैठक के लिए दिल्ली लौटे
- सैन्यबलों की टुकड़ी आतंकियों की तलाश में चला रही सर्च ऑपरेशन
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं की समीक्षा बैठक ली
- जम्मू- कश्मीर से देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन
नई दिल्ली, श्रीनगर विशेष संवाददाता, एजेंसी। जम्मू- कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या से पूरा देश गम और गुस्से से भरा है। हर तरफ आतंक के अंत की आवाज उठ रही है।
आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को घाटी पूरी तरह से बंद रही। देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने सड़कों पर उतर आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। लोगों ने एक सुर में कहा कि आतंक के अंत के लिए बिना देर के कठोर कदम उठाया जाना चाहिए। आतंकी हमले के दिन शाम को श्रीनगर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को हेलीकॉप्टर से बैसरन पहुंचे और हालात का जायजा लिया। वहीं आतंकियों की तलाश में सेना और सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। सैन्य सूत्रों की मानें तो बैसरन के पूरे इलाके को सेना ने घेर लिया है। आधुनिक हथियारों से लैस सैनिकों की कई टीमें आतंकियों की तलाश में जंगलों की खाक मार रही हैं। सेना ने दहशतगर्दों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए ड्रोन भी तैनात किए हैं।
प्रधानमंत्री आवास पर सीसीएस की बैठक
हमले को लेकर शाम छह बजे प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक हुई। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई अन्य अधिकारी रहे। सूत्रों का कहना है कि बैठक में हमले को लेकर आगे की रणनीति पर गहन मंथन हुआ है।
एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री ने ली बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सऊदी अरब से लौटते ही एयरपोर्ट पर बैठक की। बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिस्री शामिल हुए। बैठक में प्रधानमंत्री ने हालात की समीक्षा करने के बाद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है।
शाह ने जाना पीड़ितों का हाल
पहलगाम जाने से पहले गृहमंत्री ने श्रीनगर के पुलिस कंट्रोल रूम में मृतकों को श्रद्धांजलि दी। गृह मंत्री ने अनंतनाग के गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायल लोगों से मुलाकात की। रोते- बिलखते पीड़ित परिवार गृह मंत्री से आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते दिखे। एक्स पर पोस्ट में उन्होंने कहा, भारत आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ेगा, झुकेगा नहीं। दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
दहशतगर्दों का स्केच जारी
हमले को अंजाम देने वाले तीन पाकिस्तानी आतंकियों का स्केच जारी हुआ है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार हमला करने वाले तीनों आतंकियों की पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा के रूप में हुई है। इनका कोड नाम मूसा, युनूस और आसिफ था। स्केच पीड़ितों की मदद से तैयार किया गया है। तैयार हुए ब्लैक एंड व्हाइट स्केच से पता चला रहा कि तीन आतंकी नौजवान थे और दाढ़ी भी रखी थी।
पहलगाम पहुंची एनआईए टीम
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम पुलिस महानिरीक्षक के नेतृत्व में बुधवार को पहलगाम पहुंच गई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एजेंसी जांच में पुलिस की मदद करेगी। एनआईए की टीम ने बैसरन का दौरा किया। वहां पर अपने स्तर से जांच कर कुछ साक्ष्य भी जुटाए हैं। सूत्रों का कहना है कि एनआईए अधिकारियों ने मौके का जायजा लेने के बाद कई बिंदुओं पर काम शुरू कर दिया है।
बारामूला में दो आतंकी ढ़ेर
सुरक्षाबलों ने बारामूला में नियंत्रण रेखा के पास बुधवार को दो आतंकियों को मार गिराया। चिनार कॉर्प्स ने एक्स पर बताया कि दोनों आतंकी उत्तरी कश्मीर के उरी नाला से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। तभी सुरक्षाबलों ने उनको मार गिराया गया। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच काफी देर तक फायरिंग हुई। सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना ने बड़ी संख्या में हथियार और गोला भी मौके से बरामद किया है।
पर्यटन बुकिंग 90 फीसदी रद्द
आतंकी हमले के बाद लोगों ने जम्मू- कश्मीर यात्रा से जुड़ी 90 फीसदी बुकिंग रद्द कर दी है। दिल्ली की ट्रैवल एजेंसी ने बताया कि लोग सुरक्षा कारणों से लोगों ने घाटी जाने का फैसला रद्द कर दिया है। एजेंसी ने बताया कि जिन लोगों ने अगले महीने कश्मीर जाने की योजना बनाई थी वो भी बुकिंग रद्द कर रहे हैं। कुछ लोगों ने बताया कि हमले के बाद ही उन्होंने ट्रेन टिकट को भी रद्द कर दिया है।
सऊदी सहित कई देश भारत के साथ
आतंक के खिलाफ लड़ाई में दुनिया के कई देशों ने कहा है कि वे भारत के साथ हैं। इसमें सऊदी अरब, अमेरिका, रूस, इजरायल, इटली, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, जर्मनी, मॉरीशस, श्रीलंका, यूएई और नेपाल समेत अन्य देश शामिल है। सऊदी अरब ने कहा है कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में वे भारत के साथ है। क्राउन प्रिंस ने मोहम्मद बिन सलमान ने कहा है कि आतंकवाद और कट्टरपंथ पूरी मानव जाति के लिए खतरा हैं।
सेना के साथ रणनीति पर मंथन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख और सेना के मिलिट्री ऑपरेशन के महानिदेशक के साथ बैठक की। सूत्रों ने बताया, बैठक में रक्षा मंत्री ने सैन्यबलों को आतंक के खिलाफ लड़ाई को तेज करने का निर्देश दिया है। बैठक में सैन्य अधिकारियों ने रक्षा मंत्री को बताया कि आतंकियों की तलाश में अतिरिक्त सैन्यबलों को तैनात किया गया है।
मृतकों के परिजनों को 10 लाख
जम्मू- कश्मीर सरकार ने मारे गए लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है। वहीं गंभीर रूप से घायलों को दो लाख रुपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि हमले में जो लोग मारे गए उनकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। सरकार पीड़ितों की हर संभव मदद में जुटी है। हम तब तक चुप नहीं रहेंगे जब तक आतंकियों को उनके किए की सजा न मिल जाए।
पीएम मोदी का कानुपर दौरा रद्द
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को प्रस्तावित कानपुर दौरा रद्द हो गया है। आधिकारिक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री को 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखनी थी। पहलगाम हमले के बाद इस कार्यक्रम को टाल दिया गया है। दौरा अब कब होगा इसकी कोई जानकारी नहीं है। सूत्रों का कहना है 25- 26 अप्रैल को प्रस्तावित रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लेह-लद्दाख दौरा भी रद़द कर दिया गया है।
...........
हेडिंग: पाकिस्तान ने पहलगाम हमले पर दुख जताया
इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले पर शोक व्यक्त किया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अनंतनाग जिले में पर्यटकों की मौत को लेकर हम चिंतित हैं। हमले में मारे गए लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। घायल लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हों यही दुआ है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने ये बयान आतंकी हमले को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में दिया।
कश्मीर को बताया था गले की नस
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने हमले से कुछ दिन पहले कश्मीर राग अलापते हुए उसे गले की नस बताया था। कहा था कि कश्मीर हम सभी के गले की नस है। हम इसे कभी भूल नहीं सकते हैं। कश्मीरी भाईयों को संघर्ष के हालात में नहीं छोड़ सकते। भारत ने इसपर पलटवार करते हुए कहा था कि कश्मीर भारत के केंद्र शासित प्रदेश का हिस्सा है। ये पाकिस्तान को बहुत अच्छे से पता होना चाहिए।
........
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।