वित्त मंत्री अमेरिका-पेरू की यात्रा के दौरान प्रबंधन फर्मों के सीईए से मिलेंगी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार से अमेरिका और पेरू की 11 दिवसीय यात्रा पर हैं। यात्रा के दौरान, वह प्रमुख फंड प्रबंधन फर्मों के CEOs के साथ बातचीत करेंगी और विकासशील देशों में जीवन सुधार...

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार से अमेरिका और पेरू की 11 दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान वह प्रमुख फंड प्रबंधन फर्मों के सीईओ के साथ बातचीत करेंगी और भारतीय प्रवासियों के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। वित्त मंत्री 20 से 25 अप्रैल तक अमेरिका का दौरा करेंगी। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को की दो दिवसीय यात्रा के दौरान स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के हूवर इंस्टीट्यूशन में विकसित भारत 2047 की नींव रखने पर एक भाषण देंगी। यहां सीतारमण निवेशकों के साथ एक गोलमेज बैठक के दौरान प्रमुख फंड प्रबंधन फर्मों के शीर्ष सीईओ के साथ वार्ता करेंगी। शीर्ष सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) फर्मों के सीईओ के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगी।
इसके बाद 22 से 25 अप्रैल तक वाशिंगटन डीसी की यात्रा में वह आईएमएफ और विश्व बैंक की विकासशील देशों में लोगों के जीवन में सुधार लाने वाली सेमिनार में हिस्सा लेंगी। इसके बाद गोलमेज सम्मेलन समेत लगातार कई बैठकों में हिस्सा लेंगी। यहां स्प्रिंग मीटिंग्स के दौरान सीतारमण अर्जेंटीना, बहरीन, जर्मनी, फ्रांस, लग्जमबर्ग, सऊदी अरब, यूनाइटेड किंगडम और यूएसए सहित कई देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगी। वह यूरोपीय संघ के वित्तीय सेवाओं के आयुक्त, एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष, एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) के अध्यक्ष, वित्तीय स्वास्थ्य के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष अधिवक्ता (यूएनएसजीएसए) और आईएमएफ के प्रथम उप प्रबंध निदेशक के साथ भी बैठकें करेंगी। इसके बाद 26 से 30 अप्रैल तक पेरू की अपनी पहली यात्रा के दौरान वित्त मंत्री वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और व्यापार जगत के नेताओं के एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी। लीमा में सीतारमण के पेरू के राष्ट्रपति दीना बोलुआर्ट और प्रधानमंत्री गुस्तावो एड्रियनजेन से मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा वह पेरू के वित्त और अर्थव्यवस्था, रक्षा, ऊर्जा और खान मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।