गंगवाल ने इंडिगो में 5.7 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची
नई दिल्ली। इंटरग्लोब एविएशन के प्रवर्तक राकेश गंगवाल और उनके पारिवारिक ट्रस्ट ने इंडिगो में 5.7 प्रतिशत हिस्सेदारी 'ब्लॉक डील' के जरिये 11,385 करोड़ रुपये में बेच दी। गंगवाल और उनके पारिवारिक ट्रस्ट...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 May 2025 07:37 PM

नई दिल्ली। इंटरग्लोब एविएशन के प्रवर्तक राकेश गंगवाल और उनके पारिवारिक ट्रस्ट ने विमानन कंपनी इंडिगो में 5.7 प्रतिशत हिस्सेदारी 'ब्लॉक डील' के जरिये करीब 11,385 करोड़ रुपये में मंगलवार को बेच दी। सूत्रों ने बताया कि गंगवाल के अलावा, चिन्करपू फैमिली ट्रस्ट, (जिसके न्यासी शोभा गंगवाल तथा डेलावेयर की जेपी मॉर्गन ट्रस्ट कंपनी हैं) ने भी देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लेन-देन में हिस्सा लिया। इस नवीनतम लेनदेन से पहले, गंगवाल और पारिवारिक ट्रस्ट के पास इंडिगो में करीब 13.5 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।