खेल : कबड्डी विश्व कप : चैंपियन भारत ने इटली को हराया
कबड्डी विश्व कप : चैंपियन भारत ने इटली को हराया बर्मिंघम। गत चैंपियन भारतीय

कबड्डी विश्व कप : चैंपियन भारत ने इटली को हराया बर्मिंघम। गत चैंपियन भारतीय पुरुष टीम ने कबड्डी विश्व कप 2025 में इटली को हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। वॉल्वरहैम्प्टन में सोमवार को एकतरफा मुकाबले में भारत ने ग्रुप बी के मैच में इटली को 64-22 से करारी मात दी। इस जीत से भारत दो अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर है। ग्रुप के दूसरे मैच में वेल्स को 63-43 से हराकर स्कॉटलैंड दूसरे स्थान पर है। भारतीय टीम अगले मैच में स्कॉटलैंड से भिड़ेगी। दस टीमों का यह टूर्नामेंट ब्रिटेन में वेस्ट मिडलैंड्स के चार शहरों बर्मिंघम, कोवेंट्री, वॉल्सॉल और वॉल्वरहैम्प्टन में आयोजित किया गया है। खिताबी मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।