खेल : फुटबॉल - मेसी ने रिकॉर्ड गोल करके इंटर मियामी को हार से बचाया, टोरंटो को बराबरी पर रोका
फुटबॉल डायरी मेजर लीग सॉकर में क्लब के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी

फुटबॉल डायरी मेजर लीग सॉकर में क्लब के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बने, मेसी का सभी प्रतियोगिताओं में यह 40वां गोल रहा
मेसी ने रिकॉर्ड गोल करके इंटर मियामी को हार से बचाया, टोरंटो को बराबरी पर रोका
फोर्ट लॉडरडेल (फ्लोरिडा), एजेंसी। स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी ने मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) में रविवार को इतिहास रच दिया। उनके गोल की मदद से इंटर मियामी ने पिछड़ने के बाद यहां टोरंटो एफसी को 1-1 से ड्रॉ पर रोकने में सफलता हासिल कर ली।
गोंजालो का रिकॉर्ड तोड़ा : लीग के चार मैच में मेसी ने तीसरी बार गोल किया। मेसी इस गोल के साथ ही क्लब के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पूर्व स्टार और हमवतन स्ट्राइकर गोंजालो हिगुएन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब अर्जेंटीना के स्ट्राइकर मेसी का नाम इंटर मियामी के लिए 29 मैच में 44 गोल में (24 गोल और 20 में मदद) शामिल हो गया है।
इंटर मियामी से जुड़ने के बाद मेसी का यह सभी प्रतियोगिताओं में 40वां गोल है जो फ्रेंचाइजी की ओर से रिकॉर्ड है। मेसी ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में बाएं पैर शानदार गोल दागा। मेसी के इस गोल से तीन मिनट पहले फेडेरिको बर्नारडेची ने टोरंटो की टीम को बढ़त दिलाई थी।
मेसी ने पहले हाफ में 39वें मिनट में भी एक गोल किया था लेकिन वीएआर की मदद से रिव्यू लेने पर पता चला कि उसमें मेसी ने फाइल किया था।
इंटर मियामी की टीम छह मैच में 14 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि कोलंबस की टीम ने 15 अंक के साथ शीर्ष पर एक अंक की बढ़त बना रखी है। हालांकि कोलंबस ने इंटर मियामी से एक मैच अधिक खेला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।