बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा में खड़ी कार में मिला शव
सनसनीखेज - अपने दो भाइयों के साथ दिल्ली से कौशानी आए थे अनूप सिंह घूमने

नई दिल्ली, रुद्रप्रयाग। बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा में खड़ी एक कार के अंदर शव मिलने से सनसनी फैल गई। यह कार नरकोटा में रेलवे प्रोजेक्ट के पास तीन दिन से खड़ी थी। सोमवार को जब आस-पास दुर्गंध आने लगी तो लोगों को शक हुआ और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दरवाजा खोलकर नार्थ वेस्ट दिल्ली निवासी 47 वर्षीय अनूप सिंह पुत्र ओमप्रकाश का शव कार से बरामद किया। कोतवाली निरीक्षक मनोज नेगी ने बताया कि डीएल नंबर की लाल रंग की कार 12 या 13 अप्रैल को नरकोटा में खड़ी हुई होगी। कार के शीशे काले रंग के होने से अंदर क्या कुछ है, किसी को जानकारी नहीं मिली है। जब क्षेत्र में दुर्गंध आने लगी तो स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर बामुश्किल कार का दरवाजा खोला और मृतक का शव बरामद किया। शव की शिनाख्त नार्थ वेस्ट दिल्ली निवासी 47 वर्षीय अनूप सिंह पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि मृतक अनूप सिंह अपने दो भाइयों के साथ कौसानी घूमने आए थे। लौटते वक्त अनूप ने दोनों भाइयों को छोड़ दिया। पुलिस ने अनूप के भाई संजीव से बात करने के बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी। पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी है। अंदेशा यह भी जताया जा रहा है कि कार में एसी चलाया गया था और दम घुटने से मौत हुई होगी। जबकि अन्य कारणों को भी तलाशा जा रहा है। कार की बैटरी खत्म होने से वह स्टार्ट भी नहीं हो सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।