आरएमएल अस्पताल में कैंसर का इलाज शुरू करने की तैयारी
:::अच्छी खबर:: नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बनाए गए

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बनाए गए सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में जल्द ही कैंसर के इलाज शुरू करने की तैयारी चल रही है। अस्पताल का सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनकर लगभग तैयार हो चुका है। 550 बिस्तरों वाले इस ब्लॉक में पेट से जुड़े रोग, यूरोलॉजी, किडनी , न्यूरोलॉजी जैसे विभागों के साथ कैंसर विभाग भी तैयार किया जाएगा। इसमें कैंसर के इलाज के लिए मेडिसीन आंकोलॉजी और रेडियोथेरेपी विभाग भी शुरू होंगे। दरअसल, राजधानी दिल्ली के कुछ ही अस्पतालों में अभी कैंसर के विभाग हैं। एम्स दिल्ली ने झज्जर में 700 बिस्तरों का कैंसर संस्थान भी शुरू किया है। इसके बावजूद लोगों को कैंसर के इलाज के लिए लंबी तारीखें मिलती हैं। रेडियोथेरेपी सिर्फ चार अस्पताल में उपलब्ध
राजधानी दिल्ली के छह मेडिकल कॉलेजों में रेडिएशन आंकोलाजी के विभाग हैं, लेकिन सिर्फ एम्स, दिल्ली राज्य कैंसर अस्पताल और सफदरजंग में ही रेडियोथरेपी की सुविधा है। कुछ दिनों पहले लेडी हार्डिंग में भी कैंसर के मरीजों की रेडियोथेरेपी के लिए ब्रेकथेरेपी मशीन शुरू हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।