Non-Bailable Warrant Issued Against Haryana Singer-Dancer Sapna Choudhary in Fraud Case सपना चौधरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNon-Bailable Warrant Issued Against Haryana Singer-Dancer Sapna Choudhary in Fraud Case

सपना चौधरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट

हरियाणा की गायिका और डांसर सपना चौधरी के खिलाफ तीस हजारी कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में धोखाधड़ी का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज की गई थी। इसके पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 Aug 2024 05:16 PM
share Share
Follow Us on
सपना चौधरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा की गायिका और डांसर सपना चौधरी के खिलाफ तीस हजारी कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। मंगलवार को कोर्ट की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रश्मि गुप्ता ने सपना के खिलाफ दर्ज हाई-प्रोफाइल धोखाधड़ी मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया है। इस मामले में कई पीड़ित शामिल हैं। दरअसल, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में उनके खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाकर एक संयुक्त शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले की जांच के बाद ईओडब्ल्यू ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। सपना पर पहले भी धोखाधड़ी को लेकर प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। कार्यक्रम रद्द करने और टिकट का पैसा भी वापस नहीं करने के एक मामले में मशहूर डांसर सपना चौधरी अदालत में हाजिर हुई थीं। साथ ही अपने खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट निरस्त करने की गुहार लगाई थी। एसीजेएम शांतनु त्यागी ने अर्जी मंजूर करते हुए 20 हजार का निजी मुचलका दाखिल करने का आदेश दिया था।।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।