आपरेशन सिंदूर ::: पुराने वीडियो पोस्ट कर झूठ फैला रहे पाकिस्तान समर्थक हैंडल
शब्द : 215 ---------- नई दिल्ली, एजेंसी सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थक हैंडल कुछ

शब्द : 215 ---------- नई दिल्ली, एजेंसी सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थक हैंडल कुछ पुराने वीडियो पोस्ट कर आपरेशन सिंदूर को लेकर झूठ फैला रहे हैं। प्रेस इन्फार्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने ‘एक्स पर इस तरह की पोस्ट से सावधान रहने की बात कही है। ब्यूरो के अनुसार कुछ पाकिस्तान समर्थक हैंडल भारतीय वायु सेना के एयरक्राफ्ट क्रैश होने के फोटो व वीडियो पोस्ट कर उन्हें आपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान द्वारा मार गिराए जाने का दावा कर रहे हैं। ब्यूरो का कहना है कि जो वीडियो शेयर किया गया है वह फरवरी 2025 का है जिसमें भारतीय वायु सेना का मिराज 2000 एयर क्राफ्ट ग्वालियर में शिवपुरी के पास नियमित प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
अधिकारियों का कहना है कि आपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने पूरी तरह से दुष्प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। पीआईबी के अनुसार एक अन्य वायरल पोस्ट में भी पाकिस्तानी सेना द्वारा बहावलपुर के पास राफेल जेट को गिराने का झूठ फैलाया जा रहा है जबकि पीआईबी फैक्ट चेक में पाया गया कि वह तस्वीर 2021 में पंजाब के मोगा में क्रैश हुए मिग 21 विमान की है। वहीं पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी आधारहीन दावा किया था कि हाल की सैन्य स्ट्राइक में भारतीय सैनिकों को पकड़ लिया गया था जिसे बाद में खारिज कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।