Piyush Goyal Affirms Nifty s Good Valuation Amid Market Corrections निफ्टी का मूल्यांकन अच्छा और उचित: गोयल, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPiyush Goyal Affirms Nifty s Good Valuation Amid Market Corrections

निफ्टी का मूल्यांकन अच्छा और उचित: गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि एनएसई निफ्टी का मूल्यांकन उचित है। उन्होंने कहा कि 19 का पीई अनुपात निफ्टी के मूल्यांकन को अच्छा बनाता है। गोयल ने चेतावनी दी कि बाजार में गिरावट छोटे निवेशकों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 March 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
निफ्टी का मूल्यांकन अच्छा और उचित: गोयल

मुंबई, एजेंसी। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि 50 शेयरों वाले सूचकांक एनएसई निफ्टी का मूल्यांकन अच्छा और उचित है। बीते सप्ताह शेयर बाजारों में हुई तेज बिकवाली के बाद, वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने कहा कि भारतीय बाजारों में कुछ और सुधार हो सकता है। उन्होंने कहा कि 19 का पीई अनुपात निफ्टी के मूल्यांकन को अच्छा और उचित बनाता है।

म्यूचुअल फंड उद्योग के निकाय एम्फी के एक कार्यक्रम में गोयल ने कहा कि निफ्टी के कुछ शेयरों में थोड़ी गिरावट हो सकती है, लेकिन कुल मिलाकर निफ्टी अभी भी अच्छे मूल्यांकन को दर्शाता है। उन्होंने कहा, सबसे तेजी से बढ़ने वाले विकासशील देश के लिए 19 के पीई अनुपात पर मौजूदा मूल्यांकन उचित है। हालांकि, यहां कुछ छोटे सुधार अभी भी हो सकते हैं। गोयल ने कहा कि बाजार में मौजूदा गिरावट उन लोगों के लिए चेतावनी है, जिन्होंने छोटे निवेशकों को सही सलाह नहीं दी है। उन्होंने एम्फी से ऐसे लोगों को अलग-थलग करने की सलाह दी। गोयल ने यह भी सुझाव दिया कि म्यूचुअल फंड को अपनी जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता नहीं छोड़नी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।