Police Seizes 70 Lakh Worth Gold from Riyadh Traveler Two Arrested तस्करी कर लाया 70 लाख सोना बरामद, दो गिरफ्तार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPolice Seizes 70 Lakh Worth Gold from Riyadh Traveler Two Arrested

तस्करी कर लाया 70 लाख सोना बरामद, दो गिरफ्तार

जयपुर में, पुलिस ने रियाद से भारत आए एक यात्री से 70 लाख रुपये का सोना बरामद किया है। तस्करी के इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, एक यात्री के गुप्तांग से सोना निकाला...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 March 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
तस्करी कर लाया 70 लाख सोना बरामद,  दो गिरफ्तार

जयपुर, एजेंसी रियाद से भारत आए एक यात्री से पुलिस ने 70 लाख का सोना बरामद किया है। तस्करी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

राजस्व आसूचना निदेशालय के अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सऊदी अरब के रियाद से भारत पहुंचे विमान में यात्री द्वारा सोने की तस्करी की खुफिया सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने जब यात्रियों की जांच शुरू की तो उनमें से एक यात्री कुछ अजीब ढंग से व्यवहार कर रहा था हालांकि उसके बाद कुछ बरामद नहीं हुआ।

शक बढ़ने पर जब उसका एक्सरे कराया गया तो उसके गुप्तांग से सोना बरामद किया गया जिसकी कीमत 70 लाख रुपये है। व्यक्ति की निशानदेही पर तस्करी के मास्टरमाइंड अजय फजेरिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया जो उसी विमान में उसके साथ यात्रा कर रहा था।

पूछताछ में पता चला है कि फजेरिया सोने को अपने साथ ले जाने वाले व्यक्ति (कैरियर) को प्रति यात्रा 10 हजार रुपये से 20 हजार रुपये के बीच में देता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।