अमृतसर में चार किलो हेरोइन बरामद, आठ गिरफ्तार
अमृतसर, एजेंसी। पंजाब पुलिस ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का बड़ा भंडाफोड़ किया

अमृतसर, एजेंसी। पंजाब पुलिस ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का बड़ा भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस संबंध में आठ गुर्गों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव के मुताबिक, आरोपियों के पास से 4.040 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों में से एक प्रवर्तन एजेंसी का अधिकारी भी है, जो आरोपी रवि के साथ मिलकर नेटवर्क को सुविधाजनक बनाने के लिए अपने पद का दुरुपयोग कर रहा था। यादव के मुताबिक, दोनों सीमापार से खेप मंगवा रहे थे, जिसमें रवि विदेशी तस्करों से जुड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि जांच में ड्रग तस्करी और हवाला वित्तपोषण में शामिल छह और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। फिलहाल, पूरे नेटवर्क का पता लगाने और उसे खत्म करने के प्रयास जारी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।