खेल : अब धौनी संभालेंगे चेन्नई की कमान
-कोहनी में फेक्चर कारण गायकवाड़ आईपीएल से बाहर ---------------------- चेन्नई, एजेंसी। चेन्नई सुपर किंग्स

-कोहनी में फेक्चर कारण गायकवाड़ आईपीएल से बाहर ----------------------
चेन्नई, एजेंसी। चेन्नई सुपर किंग्स को गुरुवार को करारा झटका लगा है। उसके नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ कोहनी के फ्रेक्चर के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। इससे एक बार फिर टीम की कमान महेंद्र सिंह धौनी संभालेंगे। टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इसकी पुष्टि की। धौनी ने 2024 सत्र से पहले गायकवाड़ को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी थी।
लगातार चार हार से बेजार चेन्नई शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ धौनी की करिश्माई कप्तानी में पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी। टीम अब अपना भाग्य बदलने के उद्देश्य से अपने घरेलू मैदान चेपक पर खेलने के लिए उतरेगी। पिछले मुकाबले में उसे पंजाब किंग्स से हार मिली थी। चेन्नई के लिए यह मैच काफी अहम है। वहीं, कोलकाता भी लखनऊ से मिली हार के बाद जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगा।
फ्लेमिंग ने कहा, गायकवाड़ कोहनी के फ्रेक्चर के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। हमारे पास एक अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, धौनी बचे हुए आईपीएल सत्र में टीम के कप्तान होंगे। उसे राजस्थान के खिलाफ गुवाहाटी (30 मार्च) में चोट लगी थी। वह दर्द के बावजूद खेल रहा था। हमने एक्स रे कराया। फिर एमआरआई करवाया जिसमें उनकी कोहनी में फ्रेक्चर का पता चला। गायकवाड़ दर्द के बावजूद दिल्ली और पंजाब के खिलाफ मैच में खेले। उनके हाथ में सूजन कम होने के बाद ही चेन्नई की मेडिकल टीम एमआरआई करवा पाई। हम निराश हैं और उसके लिए दुखी हैं। हम उसके खेलने के प्रयासों की सराहना करते हैं, लेकिन वह टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।
बाक्स
जडेजा से वापस ले ली थी कप्तानी
धौनी ने 2022 में रवींद्र जडेजा को भी कप्तानी सौंप दी थी। हालांकि खराब प्रदर्शन के बाद बीच में ही टीम प्रबंधन ने फिर से माही को जिम्मेदारी सौंप दी थी। जडेजा की अगुआई में टीम ने आठ मैच में से छह हारे और दो जीते थे।
-------------------
धौनी की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन
मैच जीते हारे बेनतीजा जीत प्रतिशत
212 128 82 2 60.37
-----------------------------
नंबर गेम
-5 खिताब धौनी की अगुआई में चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीते हैं
-19 मैचों में रुतुराज ने कप्तानी की जिसमें से आठ जीते और 11 हारे
-239 सर्वाधिक मैच धौनी ने चेन्नई की ओर से खेले हैं
-4772 सबसे ज्यादा रन टीम की ओर से इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने बनाए हैं
-------------------
::: कोटस :::
' मेरा यह मानना है कि अगर धौनी को चेन्नई के लिए खेलना है तो उसे कप्तान ही रहना होगा। क्योंकि कप्तानी करने पर वह अलग ही रंग में नजर आते हैं।' -सौरव गांगुली
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।