जम्मू के सीमावर्ती जिलों में आठ दिन बाद खुले स्कूल
जम्मू के पांच सीमावर्ती जिलों में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण बंद किए गए स्कूल आठ दिन बाद फिर से खुल गए हैं। शिक्षा विभाग के अनुसार, सामान्य स्थिति बहाल होने पर स्कूल खोले गए हैं, लेकिन...

जम्मू, एजेंसी। जम्मू के पांच सीमावर्ती जिलों में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते बंद किए गए स्कूल आठ दिन बाद गुरुवार को फिर से खुल गए। स्कूलों के खुलने से छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को काफी राहत मिली है। शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों में सामान्य स्थिति बहाल होने के बाद स्कूल फिर से खोल दिए गए। हालांकि, भारत-पाक सीमा से लगे स्कूल एहतियातन अभी भी बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप स्थित 30 स्थानों पर स्कूलों को बंद रखने का फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।