एनएसडीएल 31 जुलाई तक आईपीओ ला सकेगी
नई दिल्ली। सेबी ने एनएसडीएल को आईपीओ सूचीबद्धता के लिए 31 जुलाई, 2025 तक का समय दिया है। यह समय विस्तार डिपॉजिटरी द्वारा सेबी से अनुरोध करने पर मिला है, जिससे एनएसडीएल को आईपीओ के लिए तैयार होने और...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 April 2025 04:53 PM

नई दिल्ली। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के शेयरों की सूचीबद्धता के लिए 31 जुलाई, 2025 तक का समय दिया है। डिपॉजिटरी द्वारा सेबी से समय मांगे जाने के बाद यह विस्तार दिया गया है। बाजार विशेषज्ञों का सुझाव है कि यह विस्तार एनएसडीएल को आईपीओ के लिए खुद को तैयार करने और बाजार की स्थिति अधिक अनुकूल होने पर इसे पेश करने के लिए पर्याप्त समय देगा। सेबी ने एनएसडीएल को आईपीओ लाने के लिए सितंबर, 2024 में अपनी मंजूरी दी थी। डिपॉजिटरी ने जुलाई, 2023 में आईपीओ को लेकर विवरण पुस्तिका दाखिल की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।