अहमदाबाद : बुलेट ट्रेन परियोजना स्थल पर दुर्घटना, कई ट्रेनें रद्द
अहमदाबाद के निकट बुलेट ट्रेन परियोजना स्थल पर सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री दुर्घटनावश अपनी जगह से हट गया, जिससे रेलवे लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई। एनएचएसआरसीएल के अनुसार, हादसे में कोई हताहत...

अहमदाबाद, एजेंसी। अहमदाबाद के निकट बुलेट ट्रेन परियोजना स्थल पर निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री दुर्घटनावश अपनी जगह से हट गया जिसकी वजह से समीपवर्ती रेलवे लाइन पर कई ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई। राष्ट्रीय हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने बताया कि यह हादसा रविवार रात करीब 11 बजे वटवा में हुआ। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ और न ही पहले से बने हुए ढांचे को कोई नुकसान पहुंचा। इस घटना के कारण कम से कम 25 ट्रेनों को रद्द कर दिया तथा 15 ट्रेने आंशिक रूप से रद्द हो गईं। पांच ट्रेनों का समय पुनर्निर्धारित किया गया और छह ट्रेनों के मार्ग बदल गए।
एनएचएसआरसीएल के अनुसार, निर्माण के लिए इस्तेमाल की जा रही एक सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री कंक्रीट गर्डर लॉन्चिंग पूरी करने के बाद पीछे हट रही थी। इसी दौरान हादसा हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।