सेंधमारी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली, शकरपुर पुलिस ने सेंधमारी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 10 लैपटॉप और अन्य सामान बरामद हुए हैं। आरोपी ने वीर सावरकर ब्लॉक स्थित एक कंपनी के कार्यालय में सेंध लगाई...

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। शकरपुर पुलिस ने मंगलवार को सेंधमारी के मामले में एक आरोपी को 10 लैपटॉप समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शकरपुर के वीर सावरकर ब्लॉक स्थित एक कंपनी के कार्यालय में सेंध लगाई थी। पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि पुलिस को मामले की सूचना मंगलवार को मिली थी। लक्ष्मी नगर के ज्ञान कुंज निवासी अमित गर्ग ने बताया कि सोमवार को वह कार्यालय को लॉक करके गए थे। मंगलवार सुबह आकर देखा तो 10 लैपटॉप, वाईफाई राउटर और अन्य सामान गायब था। पुलिस ने केस दर्ज कर वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और स्थानीय सूत्रों की मदद से आरोपियों की पहचान की। इसके बाद आरोपी अकबर उर्फ हड्डी को मंडावली के साकेत ब्लॉक स्थित हरिजन कैंप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से सामान बरामद कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।