Sharad Pawar Exposes Pakistan s Denial of Terrorism Involvement in India पाक अधिकारियों की मिलीभगत उजागर हुई: शरद पवार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSharad Pawar Exposes Pakistan s Denial of Terrorism Involvement in India

पाक अधिकारियों की मिलीभगत उजागर हुई: शरद पवार

शरद पवार ने कहा कि भारत में आतंकवादी गतिविधियों में पाकिस्तान की संलिप्तता को लेकर उनका इनकार झूठा है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मारे गए आतंकियों के अंतिम संस्कार में पाकिस्तानी अधिकारियों की मौजूदगी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 May 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
पाक अधिकारियों की मिलीभगत उजागर हुई: शरद पवार

पुणे, एजेंसी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि भारत में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने से पड़ोसी देश के इनकार की पोल खुल गई है। पवार ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मारे गए आतंकियों के अंतिम संस्कार में पाकिस्तानी सरकारी अधिकारियों की मौजूदगी से सबकुछ साफ हो गया है। पवार ने कहा कि भारत गंभीर संकट का सामना कर रहा है, लेकिन देश अपने रक्षा बलों की ताकत से इसका जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है। 80 वर्षीय पवार सतारा में रयात शिक्षण संस्था में सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षक भाऊराव पाटिल की 66वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

शरद पवार ने कहा, भारत ने कभी भी आतंकवादी आंदोलनों का समर्थन नहीं किया है। जो कुछ हो रहा है, वह आतंकवादी गतिविधि (पहलगाम हमला जिसमें 26 लोगों की जान चली गई) का परिणाम है। पाकिस्तान के इनकार के बावजूद, उसकी मिलीभगत स्पष्ट है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान और पीओके में भारतीय हमलों में मारे गए आतंकवादियों के अंतिम संस्कार के दौरान उनकी सरकार के प्रतिनिधि मौजूद थे। अगर उनकी सरकार की कोई भूमिका नहीं थी, तो उनके अधिकारियों द्वारा अंतिम संस्कार में भाग लेने का क्या मतलब है? पवार ने सेना एवं सशस्त्र बलों के कार्यों की सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।