Sharad Pawar Meets Nephew Ajit Dismisses Political Reunion Speculations शरद पवार ने फिर से भतीजे के साथ होने की अटकलों को खारिज किया , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSharad Pawar Meets Nephew Ajit Dismisses Political Reunion Speculations

शरद पवार ने फिर से भतीजे के साथ होने की अटकलों को खारिज किया

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात के बाद राजनीतिक पुनर्मिलन की अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने जल संकट पर चिंता जताई और सही पानी के उपयोग की सलाह...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
शरद पवार ने फिर से भतीजे के साथ होने की अटकलों को खारिज किया

- भतीजे अजित से मुलाकात पर एनसीपी प्रमुख ने कहा - लोगों के मुद्दों पर चर्चा करने में कुछ भी गलत नहीं

पुणे, एजेंसी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्रपवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने अपने भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ हाल में हुई मुलाकात के बाद दोनों दलों के फिर से एक साथ होने संबंधी अटकलों को मंगलवार को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि लोगों से संबंधित मुद्दों पर राज्य सरकार के प्रतिनिधियों से बात करने में कुछ भी गलत नहीं है।

पवार ने बारामती में पत्रकारों से बात करते हुए महाराष्ट्र में व्याप्त जल संकट पर चिंता जताई। साथ ही उन्होंने अगले कुछ महीनों में पानी का सही तरीके से इस्तेमाल किए जाने की सलाह दी। पवार ने एक पखवाड़े में उपमुख्यमंत्री से तीन बार मुलाकात की है।

पुणे में कृषि और चीनी उद्योग में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के उपयोग पर चर्चा करने के वास्ते दोनों नेताओं द्वारा एक मंच साझा किए जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में दोनों दलों (राकांपा-राकांपा (एसपी) के फिर से एक साथ आने की अटकलें तेज हो गईं। शरद पवार ने कहा कि पुणे में सोमवार को हुई बैठक में चीनी उत्पादन में एआई के उपयोग पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा, हम पिछले कई सालों से गन्ना उत्पादन बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। अकेले काम करना संभव नहीं है क्योंकि सरकार की भूमिका भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर राज्य सरकार के प्रतिनिधियों से बात करने में कोई बुराई नहीं है।

दूसरी ओर, पवार ने चचेरे भाइयों शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे के बीच सुलह होने संबंधी अटकलों पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह उनका पारिवारिक मामला है और उन्हें (पवार) इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

एनसीपी(एसपी) के प्रमुख शरद पवार, अजित पवार की पत्नी एवं राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार और पोते युगेंद्र पवार के साथ बारामती के एक शैक्षणिक संस्थान विद्या प्रतिष्ठान में आयोजित एक बैठक में शामिल हुए थे। युगेंद्र अपने जन्मदिन पर सुनेत्रा पवार के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते हुए नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।