दोषियों की पहचान पर 10 लाख का इनाम देगी शिवसेना
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने पहलगाम में आतंकियों की पहचान की सूचना देने पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संदिग्ध आतंकवादियों की...

मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों की पहचान से संबंधित सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। पार्टी के एक पदाधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। शिवसेना के सोशल मीडिया प्रभारी राहुल कनाल ने कहा कि यह घोषणा जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संदिग्ध आतंकवादियों की तस्वीरें जारी करने के मद्देनजर की गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों की पहचान करने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। कनाल ने कहा कि हम आतंकवाद और इसका समर्थन करने वालों के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं।
हम लोगों से आग्रह करते हैं कि वे ऐसी कोई भी जानकारी लेकर आगे आएं जो इन अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाने में मदद कर सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।