Bihar Minister Leashi Singh Supports Fire and Flood Victims in Purnia धमदाहा प्रखंड में अग्निपीड़ित और पानी में डूबने से मौत के बाद उजड़े परिवारों को राहत, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsBihar Minister Leashi Singh Supports Fire and Flood Victims in Purnia

धमदाहा प्रखंड में अग्निपीड़ित और पानी में डूबने से मौत के बाद उजड़े परिवारों को राहत

-फोटो : 57 : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। धमदाहा प्रखंड में हाल ही में आग लगने और पानी में डूबने की दुखद घटनाओं ने कई परिवारों को गहरे दुःख और सं

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 16 May 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
धमदाहा प्रखंड में अग्निपीड़ित और पानी में डूबने से मौत के बाद उजड़े परिवारों को राहत

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। धमदाहा प्रखंड में हाल ही में आग लगने और पानी में डूबने की दुखद घटनाओं ने कई परिवारों को गहरे दुःख और संकट में डाल दिया। इन हादसों में जहां कुछ परिवारों ने अपने परिजन खो दिए, वहीं कुछ ने अपना घर और सारा सामान जलते हुए आंखों के सामने तबाह होते देखा। ऐसी कठिन घड़ी में बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने धमदाहा अंचल कार्यालय में पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से दी जाने वाली अनुग्रह अनुदान सहायता राशि के चेक सौंपीं। चेक वितरण के दौरान मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि मैं जानती हूं कि घर से बेघर होने का क्या दर्द होता है।

इस दुख की घड़ी में मैं हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी हूं। सिर्फ एक मंत्री नहीं, एक बेटी,एक बहन के रूप में मैं आप सबका दर्द बांटने आई हूं। मैं हरसंभव मदद पहुंचाने का प्रयास करूंगी। मंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार पूरी मजबूती से आपके साथ खड़ी है। यह सहायता राशि केवल एक चेक नहीं, बल्कि यह सरकार की ओर से एक भावनात्मक समर्थन है। जिन्होंने अपने परिजन खोए हैं,उनके दुःख को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते,लेकिन सरकार उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने के लिए तत्पर है। लेशी सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन परिवारों के घर आगजनी की घटना में पूरी तरह नष्ट हो गए हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्राथमिकता के आधार पर आवास मुहैया कराया जाए, ताकि वे जल्द से जल्द अपने जीवन को पुनः पटरी पर ला सकें। स्थानीय ग्रामीणों ने ने कहा कि मंत्री लेशी सिंह न केवल एक जनप्रतिनिधि की भूमिका निभाई, बल्कि परिवार का सदस्य बनकर उनका दुःख बांटी हैं । वो हमसबों को अपना परिवार मानती हैं, दुख-दर्द को समझती है और संकट की घड़ी में पीछे नहीं हटती हैं। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा, अंचलाधिकारी धमदाहा, प्रखंड अध्यक्ष शंभू जायसवाल, वार्ड पार्षद विनय सिंह, अनिल चौधरी, अजय मंडल सहित कई जनप्रतिनिधि और अन्य प्राशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।