चैम्बर में वरिष्ठ अधिवक्ता को हर्ट अटैक, मौत
Maharajganj News - महराजगंज। सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर पटेल का गुरुवार को चैंबर

महराजगंज। सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर पटेल का गुरुवार को चैंबर में ही हृदयघात से निधन हो गया। पिपरा नारायण, सिन्दुरिया निवासी रमाशंकर पटेल अपने चैम्बर में बैठे थे। उसी दौरान दिल का दौरा पड़ा जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।जिला जज अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बार एवं बेंच की संयुक्त शोकसभा आयोजित की गई। जिसमें न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। बार अध्यक्ष करुणाकर पति त्रिपाठी ने इसे बार की अपूरणीय क्षति बताया। महामंत्री अनूप सिंह ने शोकसभा का आयोजन किया। शोक सभा में पूर्व अध्यक्ष शंभू शरण पाण्डेय, हमीदुल्लाह खान, इंद्रासन सिंह, जितेन्द्र सिंह, नरेन्द्र श्रीवास्तव तथा मूर्ति नारायण त्रिपाठी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।