खेल : गिल की बादशाहत बरकरार
भारतीय ओपनर शुभमान गिल ने आईसीसी की बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में अपनी शीर्ष स्थिति मजबूत की है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 188 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की। रोहित शर्मा तीसरे और विराट कोहली...

शोल्डर : बल्लेबाजों की वनडे आईसीसी रैंकिंग में गिल ने शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की, शीर्ष दस में कप्तान रोहित, कोहली और श्रेयस भी शामिल दुबई, एजेंसी। भारतीय ओपनर शुभमान गिल ने आईसीसी की बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है। चैंपियंस ट्रॉफी में एक शतक से 47 की औसत से 188 रन बनाने वाले पंजाब के 25 वर्षीय ओपनर ने अपनी शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। गिल के 784 रेटिंग अंक हैं जो दूसरे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान के बाबर आजम (770) से 14 अधिक हैं। गुरुवार को जारी ताजा रैंकिंग में चार भारतीय शीर्ष दस में हैं।
भारतीय उपकप्तान गिल ने पहले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने कप्तान रोहित के साथ मिलकर टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में आक्रामक शुरुआत दिलाई थी। फाइनल में भी दोनों ने शतकीय साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी थी। रोहित को भी फाइनल में खेली गई 76 रन की पारी का फायदा मिला है। हिटमैन (756 रेटिंग) दो पायदान की छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के हेनरिच क्लासेन (चौथे नंबर) और हमवतन विराट कोहली (पांचवें नंबर) को पीछे छोड़ दिया है। कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ है। मध्यक्रम में शानदार प्रदर्शन करने वाले और चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय श्रेयस अय्यर आठवें स्थान पर कायम हैं। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल एक स्थान नीचे 16वें स्थान पर खिसक गए।
कुलदीप तीसरे नंबर पर पहुंचे : फाइनल में दो विकेट चटकाने वाले कलाई के बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव गेंदबाजी की रैंकिंग में तीन स्थान ऊपर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वह शीर्ष पांच में शुमार एकमात्र भारतीय हैं। अनुभवी रवींद्र जडेजा भी तीन पायदान ऊपर दसवें स्थान पर पहुंच गए। चैंपियंस ट्रॉफी में नौ विकेट झटकने वाले न्यूजीलैंड के स्पिनर और कप्तान मिचेल सेंटनर छह स्थान ऊपर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के महीश तीक्ष्णा शीर्ष पर कायम हैं। मोहम्मद शमी दो स्थान नीचे 13वें और मोहम्मद सिराज 14वें स्थान पर कायम हैं। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती 16 पायदान की छलांग लगाकर 80वें स्थान पर पहुंच गए। ऑलराउंडरों में जडेजा एक स्थान नीचे दसवें नंबर पर लुढ़क गए। अक्षर पटेल 13वें स्थान पर कायम हैं।
---------
नंबर गेम
-14 अंकों का फासला है गिल और पाक के बाबर आजम के बीच
-2 स्थान के फायदे से रोहित शर्मा तीसरे स्थान और कोहली पांचवें स्थान पर
-8वें स्थान पर कायम हैं 243 सर्वाधिक रन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए बनाने वाले श्रेयस
--------------------------
गिल फरवरी महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
दुबई। भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमान गिल को फरवरी महीने के लिए आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) का महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज में बल्ले से यादगार प्रदर्शन करने वाले गिल ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को पछाड़ते हुए बुधवार को यह पुरस्कार जीता। उन्होंने तीसरी बार यह पुरस्कार जीता। वह इससे पहले 2023 में दो बार (जनवरी और सितंबर) में इसे जीत चुके हैं।
गिल ने फरवरी में पांच वनडे मैचों में दो शतकों से 101.50 की औसत और 94.19 के स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाए थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में 87, कटक में 60 और फिर अहमदाबाद में तीसरे वनडे में 112 रन बनाए। उन्होंने इस शानदार लय को चैंपियंस ट्रॉफी में भी जारी रखा। दुबई में भारत के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 101 रन की पारी खेलने के बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 46 रन बनाए। भारत यह दोनों मैच आसानी से जीतने में सफल रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।