तकनीक 30 - डीजे को बोलकर अपना पसंदीदा गाना लगवाएं
स्पॉटिफाइ ने अपने प्रीमियम यूजर्स के लिए एआई डीजे फीचर को अपडेट किया है। अब यूजर अपनी आवाज से गाने चुन सकते हैं, जैसे 'मुझे इलेक्ट्रॉनिक बीट्स सुनाओ'। पहले ये फीचर खुद गाने बदलता था, लेकिन अब यूजर...

एजेंसी स्पॉटिफाइ ने अपने प्रीमियम यूजर्स के लिए एआई डीजे फीचर को और भी खास बना दिया है। अब यूजर सिर्फ बटन दबाकर नहीं, बल्कि अपनी आवाज से भी बता सकते हैं कि उन्हें क्या सुनना है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए बस डीजे बटन को दबाकर रखना और बीप की आवाज का इंतजार करना होगा। इसके बाद यूजर बोल सकते हैं, जैसे “मुझे दोपहर की दौड़ के लिए कुछ इलेक्ट्रॉनिक बीट्स सुनाओ” या “कुछ नए इंडी गाने सुनाओ जो मैंने पहले न सुने हों।” पहले यह फीचर खुद से गाने बदलता था और यूजर का नियंत्रण सीमित था।
लेकिन अब आप अपनी पसंद के कलाकार, मूड या शैली के अनुसार गाने सुन सकते हैं। यह सुविधा अभी बीटा वर्जन में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।