Traffic Jam Caused by Andhra Pradesh Deputy CM Pawan Kalyan Delays 30 Exam Candidates in Visakhapatnam पवन कल्याण के काफिले के चलते अभ्यर्थियों की परीक्षा छूटी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTraffic Jam Caused by Andhra Pradesh Deputy CM Pawan Kalyan Delays 30 Exam Candidates in Visakhapatnam

पवन कल्याण के काफिले के चलते अभ्यर्थियों की परीक्षा छूटी

विशाखापत्तनम, एजेंसी। एक महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने से करीब

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 7 April 2025 11:48 PM
share Share
Follow Us on
पवन कल्याण के काफिले के चलते अभ्यर्थियों की परीक्षा छूटी

विशाखापत्तनम, एजेंसी। एक महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने से करीब 30 अभ्यर्थी उस वक्त चूक गए जब सोमवार को विशाखापत्तनम में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के काफिले के चलते उन्हें रोक दिया गया। यातायात प्रतिबंध के कारण अभ्यर्थी समय से परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंच पाए।

परीक्षा सुबह 8.30 बजे पेंडुरथी के चिन्नामुसिडीवाड़ा में आईओएन डिजिटल जोन बिल्डिंग में शुरू होनी थी। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (एनआईटी) में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 2025 में बैठने वाले एक छात्र की मां बी कलावती ने दावा किया कि कल्याण के काफिले के लिए लागू प्रतिबंधों के कारण उनके बेटे को देरी हुई। कहा कि हम यातायात में फंस गए थे। यातायात इसलिए रोका गया क्योंकि कल्याण अराकू जा रहे थे। कहा कि उनके काफिले काफिले के लिए अन्य यातायात को रोक दिया गया था। उनके अनुसार, वे सुबह 7.50 बजे एनएडी जंक्शन पर पहुंचे, लेकिन परीक्षा केंद्र तक की शेष दूरी तय करने में उन्हें 42 मिनट लग गए। देरी से केंद्र पर पहुंचने के करण उनके बेटे को प्रवेश नहीं दिया गया। कहा कि इस कारण लगभग 30 छात्र प्रभावित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।