Tragic Incident Youth Dies After Shooting Himself While Fighting with Father in Bhajanpura भजनपुरा इलाके में नशे में पिता से झगड़ा कर रहे युवक को लगी गोली, मौत, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTragic Incident Youth Dies After Shooting Himself While Fighting with Father in Bhajanpura

भजनपुरा इलाके में नशे में पिता से झगड़ा कर रहे युवक को लगी गोली, मौत

भजनपुरा में एक युवक की शराब पीकर पिता से लड़ाई के दौरान गोली लगने से मौत हो गई। युवक ने पिता की बंदूक उठाई और खुद को गोली मारने की धमकी दी। जब पिता ने बंदूक छीनने की कोशिश की, गोली चल गई। युवक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 March 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
भजनपुरा इलाके में नशे में पिता से झगड़ा कर रहे युवक को लगी गोली, मौत

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। भजनपुरा इलाके में गुरुवार को शराब पीकर पिता से लड़ाई कर रहे एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। गोली उसके सीने में तब लगी जब वह नशे में अपने पिता की दोनाली बंदूक उठा लाया और खुद को गोली मारने की बात करने लगा। पिता ने उससे बंदूक छीनने की कोशिश की और इसी दौरान छीनाझपटी में गोली चल गई। गोली लगने के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 21 वर्षीय सचिन कुमार के रूप में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता को हिरासत में लिया, लेकिन पूरा मामला साफ होने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। एफएसएल की टीमों ने भी मौके से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए। पंजीकृत दोनाली बंदूक को जब्त करने के अलावा मौके से कारतूस का खोल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला दुर्घटना का लग रहा है। फॉरेंसिक रिपोर्ट में तथ्यों के सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि सचिन परिवार के साथ गामड़ी, एक्सटेंशन में रहता था। परिवार में पिता मनोज कुमार और अन्य सदस्य हैं। मनोज पहले होमगार्ड की नौकरी करते थे। फिलहाल वह शास्त्री पार्क के एक पेट्रोल पंप पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। सचिन को शराब पीने की लत थी। गुरुवार शाम करीब सात बजे वह शराब के नशे में घर पहुंचा और अपने परिजनों से झगड़ा करने लगा। कहासुनी के दौरान उसने पिता की पंजीकृत बंदूक उठाई और खुद को गोली मारने की धमकी देने लगा। पिता ने बेटे से बंदूक छीनने का प्रयास किया। इस बीच गोली चल गई और सचिन के सीने में जा लगी। परिजन उसे लेकर जीटीबी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।