Violent Protests Erupt in West Bengal Against Waqf Amendment Act पश्चिम बंगाल : मुर्शिदाबाद में नए वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन में हिंसा, आगजनी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsViolent Protests Erupt in West Bengal Against Waqf Amendment Act

पश्चिम बंगाल : मुर्शिदाबाद में नए वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन में हिंसा, आगजनी

मंगलवार को वक्फ संशोधन अधिनियम लागू होने के बाद पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में प्रदर्शन भड़क उठे। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और कई गाड़ियों में आग लगा दी। इस घटना में कुछ पुलिसकर्मी घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 April 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
पश्चिम बंगाल : मुर्शिदाबाद में नए वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन में हिंसा, आगजनी

नोट :::पहले मणिपुर में प्रदर्शन जारी हुई थी। उसे भी इसी खबर में जोड़ दिया गया है। ------------------------------------------------------------------------

- प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में आग लगाई, तोड़फोड़

- पुलिस पर पथराव किया, छोड़े गए आंसू गैस के गोले

बहरामपुर, एजेंसी।

देश में मंगलवार को वक्फ संशोधन अधिनियम लागू हो गया, लेकिन इस नए कानून के खिलाफ प्रदर्शन भी तेज हो गया। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन हिंसा में बदल गया।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और कई गाड़ियों में आग लगा दी। यह घटना जंगीपुर इलाके में हुई, जहां दोपहर में बड़ी संख्या में लोग इस नए कानून को वापस लेने की मांग को लेकर एकत्र हुए थे। जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया, जिसके बाद आंसू गैस के गोले दागे गए और लाठीचार्ज किया। इस झड़प में कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं इस घटना पर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जमीयत उलेमा-ए-हिंद के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की।

भाजपा ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

हिंसा की घटना पर भाजपा ने सत्तारूढ़ टीएमसी को दोषी ठहराया है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पर राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने का आरोप लगाया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने एक्स पर पोस्ट में कहा, पश्चिम बंगाल सुरक्षित हाथों में नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक विशेष समुदाय ने मुर्शिदाबाद में दंगा फैलाया और पुलिस वाहनों में आग लगाकर सरकारी संपत्ति को नष्ट कर दिया। इस पूरे प्रकरण पर मुख्यमंत्री चुप रहीं। वहीं भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, पश्चिम बंगाल फिर से आग की लपटों में है। सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी है। राज्य सरकार ने कानून व्यवस्था पर अपना नियंत्रण खो दिया है।

मणिपुर में नए वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन

इंफाल, एजेंसी

मणिपुर के विभिन्न क्षेत्रों में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए गए। प्रदर्शनकारियों ने 4 किलोमीटर तक रैली निकाली और नए वक्फ कानून को अल्पसंख्यक विरोधी बताया। राज्य के बिष्णुपुर जिले के क्वाकता इलाके में बड़ी संख्या में लोग नए वक्फ कानून के विरोध में एकत्र हुए। प्रदर्शन में महिलाओं ने भी भाग लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा को लेकर थोबुल जिले के मुस्लिम बाहुल लिलोंग में दंगा रोधी और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

संविधान से ऊपर रखने वाला कोई भी संगठन राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा: विहिप

नई दिल्ली, एजेंसी। विहिप ने मंगलवार को वक्फ संशोधन अधिनियम का विरोध करने वालों की आलोचना की। उन्होंने कहा, कोई भी संगठन जो यह कहता है कि उनके लिए मजहबी कानून संविधान से ऊपर है, वह न केवल राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा है, बल्कि देश के लोकतंत्र और न्यायिक प्रणाली का भी घोर अपमान है। विहिप ने आरोप लगाया कि वक्फ संशोधन अधिनियम पारित होने के बाद से कुछ संगठन लगातार मुस्लिमों को गुमराह करने में सक्रिय हैं। इसमें कहा गया है कि कुछ मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने भी अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित सांसदों को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर उनका समर्थन मांगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।