Water Crisis in Heatwave Dry Ponds and Wildlife Distress पानी के जगह तालाबों से उड़ रही धूल, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsWater Crisis in Heatwave Dry Ponds and Wildlife Distress

पानी के जगह तालाबों से उड़ रही धूल

Gangapar News - पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। जिन तालाबों को अभी पानी से भर रहना चाहिए उन तालाबों से

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 26 April 2025 04:23 PM
share Share
Follow Us on
पानी के जगह तालाबों से उड़ रही धूल

जिन तालाबों को अभी पानी से भर रहना चाहिए उन तालाबों से इस विकट गर्मी में पानी की जगह धूल उड़ रही है जिससे क्षेत्र में भ्रमण करने वाले पशु पक्षी बेहाल है। इस समय गर्मी का कहर बढ़ रहा है। पारा 42 डिग्री के पार चला जा रहा है तो वहीं क्षेत्र में पेयजल का संकट गंभीर रूप ले रहा है। ज्यादातर हैंडपंप खराब पड़े हैं जो कुछ ठीक भी है उन्होंने पानी उगलना धीरे-धीरे कम कर दिया है। वही कुआं, तालाब, नहर, माइनर और रजबहा सभी सूखे हैं। जिन तालाबों को कोई समय पानी से लबालब होना चाहिए उन तालाबों में धूल उड़ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेजा तहसील के ग्राम पंचायत बड्डिहा के जोर गांव निवासी रामविशाल उपाध्याय, हरिलाल आदिवासी सहित कई अन्य ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में दो तालाब हैं जो पूरी तरह से सूखे पड़े हैं। इस समय जैसे-जैसे गर्मी अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर रही है वैसे-वैसे हीक्षेत्र में पेयजल की समस्या भी सुरसा के मुंह के तरह बढ़ती जा रही है। मनुष्यों के साथ ही पशु, पक्षी प्यास बुझाने के लिए भटकने को मजबूर हो रहे हैं। जंगली जीव गांव गली मोहल्ले में प्यास बुझाने के लिए आ जाते हैं जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। पानी की तलाश में भटक रहे जंगली जानवर आदमियों पर हमला न कर दें इस भाई से लोगों को रात में घर से बाहर सोने में डर लग रहा है और घर के अंदर गर्मी रहने नहीं दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।