पानी के जगह तालाबों से उड़ रही धूल
Gangapar News - पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। जिन तालाबों को अभी पानी से भर रहना चाहिए उन तालाबों से

जिन तालाबों को अभी पानी से भर रहना चाहिए उन तालाबों से इस विकट गर्मी में पानी की जगह धूल उड़ रही है जिससे क्षेत्र में भ्रमण करने वाले पशु पक्षी बेहाल है। इस समय गर्मी का कहर बढ़ रहा है। पारा 42 डिग्री के पार चला जा रहा है तो वहीं क्षेत्र में पेयजल का संकट गंभीर रूप ले रहा है। ज्यादातर हैंडपंप खराब पड़े हैं जो कुछ ठीक भी है उन्होंने पानी उगलना धीरे-धीरे कम कर दिया है। वही कुआं, तालाब, नहर, माइनर और रजबहा सभी सूखे हैं। जिन तालाबों को कोई समय पानी से लबालब होना चाहिए उन तालाबों में धूल उड़ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेजा तहसील के ग्राम पंचायत बड्डिहा के जोर गांव निवासी रामविशाल उपाध्याय, हरिलाल आदिवासी सहित कई अन्य ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में दो तालाब हैं जो पूरी तरह से सूखे पड़े हैं। इस समय जैसे-जैसे गर्मी अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर रही है वैसे-वैसे हीक्षेत्र में पेयजल की समस्या भी सुरसा के मुंह के तरह बढ़ती जा रही है। मनुष्यों के साथ ही पशु, पक्षी प्यास बुझाने के लिए भटकने को मजबूर हो रहे हैं। जंगली जीव गांव गली मोहल्ले में प्यास बुझाने के लिए आ जाते हैं जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। पानी की तलाश में भटक रहे जंगली जानवर आदमियों पर हमला न कर दें इस भाई से लोगों को रात में घर से बाहर सोने में डर लग रहा है और घर के अंदर गर्मी रहने नहीं दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।