Viral Audio Clip of Kunal Kamra s Threat Over Eknath Shinde Joke कामरा विवाद:: मैं तमिलनाडु में हूं, आ जाओ, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsViral Audio Clip of Kunal Kamra s Threat Over Eknath Shinde Joke

कामरा विवाद:: मैं तमिलनाडु में हूं, आ जाओ

- सोशल मीडिया पर कुणाल कामरा-शिंदे समर्थक का ऑडियो क्लिप वायरल मुंबई, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 March 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
कामरा विवाद:: मैं तमिलनाडु में हूं, आ जाओ

- सोशल मीडिया पर कुणाल कामरा-शिंदे समर्थक का ऑडियो क्लिप वायरल मुंबई, एजेंसी।

कुणाल कामरा और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का समर्थक होने का दावा करने वाले व्यक्ति के बीच बातचीत का एक वायरल ऑडियो क्लिप सामने आया है। इस कॉल के दौरान कामरा को उनके नए वीडियो के लिए परिणाम भुगतने की धमकी दी गई, जिसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया था। हालांकि, हिन्दुस्तान इस वायरल क्लिप की पुष्टि नहीं करता है।

ऑडियो कॉल में कुणाल कामरा से एक व्यक्ति यह पूछता है कि उन्होंने मुख्यमंत्री शिंदे साहब के बारे में क्या कहा। इस पर कामरा को कथित तौर पर जवाब देते हुए सुना जा सकता है, क्या वह अब उपमुख्यमंत्री नहीं हैं?" इसके बाद कॉल पर मौजूद व्यक्ति कामरा को गाली देते हुए धमकी देता है कि उसका भी वही हश्र होगा जो हैबिटेट स्टूडियो का हुआ।

इसके बाद कॉल करने वाले ने कामरा से उनकी लोकेशन के बारे में पूछा। इस पर कामरा ने कहा, तमिलनाडु आओ, मैं तुमसे यहीं मिलूंगा। जब कॉल करने वाले ने सवाल दोहराया, तो कामरा ने फिर से उसे तमिलनाडु आने के लिए कहा। ऑडियो क्लिप को एक्स पर व्यापक रूप से प्रसारित किया गया, जिसमें कई विपक्षी नेताओं और उपयोगकर्ताओं ने मजेदार बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।